चंबल नदी में पलटी नाव, 11 लोगों की मौत, शेष लापता लोगो की तलाश जारी। 30 वर्षीय मन्साराम, 27 वर्षीय उमा बाई, 37वर्षीय हेमराज, 52 वर्षीय प्रेमबाई गुर्जर के शव बरामद। ये चारों मृतक रहने वाले हैं कोटा जिले के बरनाहाली गांव के, फिलहाल कुल 8 शव हो चुके हैं बरामद। लोग नाव से कमलेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। नाव में करीब 30 लोग सवार बताये जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।