सब्जी बेचने वाले गरीब दुकानदारों पर पुलिस ने भांजी लाठियां जी हाँ मामला फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर गांव का है जहाँ औरैया रोड पर गांव में लगे सब्जी बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि देर शाम फफूंद पुलिस ने अचानक देवरपुर सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी लगाए गरीब दुकानदारों के ऊपर जमकर लाठी भांजना शुरू करदी तथा उनके तराजू बांट व पैसे भी उठा लिये। गांव के लोगों की भीड़ इकटठा होने पर माहौल बिगड़ने की आशंका देख पुलिस सब्जी विक्रेताओं के तराजू छोड़ कर मौके से खिसक ली लेकिन उनके पैसे साथ ले गयी। पुलिस की इस कार्यशैली से गांव के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।वहीं इस सम्बंध में फफूंद थानाध्यक्ष ने बताया क़ि अवैध तरीके से लगी सब्जीमण्डी में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं हो रहा था मण्डी हटवाई थी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन ।