अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने हड़कंप मच दिया है। तो वहीं, इस वीडियो को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग करते विधायक का वीडियो साझा किया है। दरअसल, वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के छर्रा सीट से विधायक रवेंद्र पाल सिंह है, जो थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए।