शामली के कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से एक ई रिक्शा पलट गई ई रिक्शा पलट जाने से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कांधला कस्बे के मोहल्ला दूधियान निवासी इमरान ई रिक्शा चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है, मंगलवार को इमरान बाईपास मार्ग से गुजर रहा था, तभी ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ जाने से रिक्शा पलट गई, जिसमें इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को कांधला कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।