Chennai Super Kings have been one of the most consistent teams since the inception of the IPL in 2008 and it seems like they're already practicing moves for the victory dance. Ravindra Jadeja took to his social media to treat CSK fans with a video of him and his teammates dancing to their heart's content.
आईपीएल की शुरुआत होने में अब केवल एक ही हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में मैदान के साथ-साथ टीम की ऑफ फील्ड तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीजन के पहले फोटो शूट में हिस्सा लिया। धोनी के साथ कई दूसरे खिलाड़ी भी इस शूट में शामिल हुए और शूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया गया। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है।
#MSDhoni #MSDhoniPhoto #CSKShootVideo