Soon after Chennai Super Kings skipper MS Dhoni unveiled the new jersey for the franchise on Wednesday Ravindra Jadeja posted a hilarious comment on Instagram where he asked the team to keep an ‘L size’ jersey for him. The new jersey has a camouflage in order to pay tribute to the Indian armed forces.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2021 में धमाल मचाने को तैयार है. एमएस धोनी की टीम भी एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस साल पीली जर्सी पहनने को बेकरार हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है. सीएसके ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें माही तमिल भाषा में बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
#IPL2021 #RavindraJadeja #CSKnewJersy