आगरा बाह विद्युत उपखंड पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं का खुलकर किया जा रहा अपमान, संगठनों में आक्रोश। नोटिस बोर्ड काम नहीं आए तो अधिकारियों ने लगा दिए भगवान के फोटो, सीढ़ियों पर भगवान की फोटो से थूकने से रोकने का काम। भगवान का अधिकारियों ने किया अपमान, ग्रामीणों में आक्रोश। सीढ़ियों पर लगे भगवान के फोटो के सोशल मीडिया पर वीडियो हुए वायरल, भगवान का अपमान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आखिर कब होगी कार्रवाही। अधिकारी जानबूझकर बन रहे अनजान, भगवान का कर रहे अपमान। ऐसे लोगों पर कब होगी कार्रवाई, उपखंड बाह के आधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार वर्मा का अमर्यादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल।