हरदोई। नगर के मोहल्ला तबेला मैदानपुरा मे एक महिला की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। न्यायालय के आदेश पर २१ दिनों बाद कब्र से लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी के मुताबिक म्रतका नाजनी पुत्री शहीद निवासी इस्लामपुर जगाई तपनौर की शादी नौ साल पहले बिलग्राम के मोहल्ला मैदानपुरा निवासी वासिद उर्फ लालू के साथ हुई थी। पिछले माह की 24 अगस्त 2020 को नाजनी की संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह लगभग 7 बजे जलकर मौत हो गयी थी। जब म्रतका के परिवार को उसके जलने की खबर मिली तो बदहवास अवस्था में वो बेटी के ससुराल बिलग्राम पहुंचे और आपस में ही सुलह समझौता कर शव को दफन कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी को पुलिस से छुपाया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिन के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी म्रतका के परिवार वाले लेने के लिए बिलग्राम फिर पहुंचे और बाद में उन्हें शंका हुई।