Angling, a small village near Leh, with barely 400 houses to Tibetans living in Ladakh has generations serving the Indian Army. One of the Army veterans here is Yeshi Tenzin. His son Tenzin Londen was part of the recent operation at Black Top on the south bank of Pangong Tso lake against the People's Liberation Army (PLA).
लेह में एक ऐसा गांव है, जहां पर हर घर का कम से कम एक सदस्य स्पेशल फ्रंटियर फोर्स में अपनी सेवाएं दे रहा है या फिर अपनी सेवाएं दे चुका है। जी हां, इस गांव का नाम आंगलिंग है, जहां पर चार सौ के आसपास के घर हैं। आंगलिंग में कई पीढ़ियों से भारतीय सेना की सेवा करने वाले तिब्बती रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट में फोर्स के पूर्व सैनिकों के हवाले से लिखा गया है कि वो कई सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन्स में शामिल रहे हैं।
#SpecialFrontierForce #India #China #OneindiaHindi