Ragini Dwivedi who was arrested on September 4 by Bengaluru's Central Crime Branch in connection with the drug racket allegedly mixed water in herurine sample at KC General Hospital last week. The actor was taken to hospital after her arrest so aurine sample could be taken to determine whether she had consumed any drugs listed in the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act.
फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर में ड्रग्स के कॉकटेल की जांच जारी है। सैंडलवुड ड्रग रैकेट की जांच में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी बुरी तरह फंस गई हैं. सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने मेडिकल जांच में छेड़खानी करने की कोशिश की है. पुलिस डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि ड्रग टेस्ट के लिए जरूरी यूरिन सैंपल में एक्ट्रेस रागिनी ने पानी मिलाकर उसे खराब करने की कोशिश की है.
#RaginiDwivedi #SandalwooddrugRacket #ActressRaginiDwivedi