The drug scandal that broke out in the Kannada film industry is shaking the regional film industries. Actress Sanjana Galrani, who acted in Telugu films like Prabhas’ Bujjigadu, Pawan Kalyan’s Sardaar Gabbar Singh, has been arrested by the Central Crime Branch (CCB) police of Bangalore. The arrest of Sanjana is now shaking both Sandalwood and Tollywood as many in the film industry are worried that whose names she would confess in the police investigation.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में एक बड़े ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसके बाद CCB ने अपनी जांच काफी तेज कर दी। इस दौरान आरोपी से एक डायरी हासिल हुई थी जिसमें 15 बड़े नामचीन सितारों के नाम लिखे हुए थे । सैंडलवुड ड्रग मामले में फिर रागिनी द्विवेदी का नाम सामने आया था और उनको हिरासत में लिया गया था। अब इसी मामले में एक्ट्रेस संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया है।
#Bengaluru #drugcase #RaginiDwivedi #sanjjanaagalrani