After suffering a loss in the first two Twenty20 Internationals, Australia bounced back with a win in the third T20I and they managed to continue the winning momentum by winning the first ODI in Manchester by 19 runs.Australia will be hoping to seal the series with victory in the second ODI. Lets Know the Predicted Playing XI of Both Teams for the 2nd ODI.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से इंग्लैंड को हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान टीम 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना पाई। स्पिनर एडम जंपा ने चार विकेट निकाले और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके, इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला वनडे शतक ठोका लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड दूसरे मैच में बराबरी के इरादे से उतरेगी, आईये जानते है क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
#ENGvsAUS #2ndODI #PlayingXI