Star Australia batsman Steve Smith remains a doubtful starter for the second ODI against England on Sunday after he copped a knock to his head during training and will undergo a second concussion test to decide his availability.Smith was a late withdrawal from Friday’s first ODI.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है, पहले वनडे ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में न देख कर हर कोई हैरान था, बाद में खबरें आई की स्मिथ के सिर पर अभ्यास के दौरान चोट लगी थी, और एहतिहात के तौर पर उन्हे पहले वनडे से बाहर रखा गया है, हालांकि पहले तो लगा था चोट गंभीर नहीं है लेकिन रविवार को दूसरे वनडे मैच में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है, दूसरे 'कनकशन टेस्ट' के बाद उनके खेलने पर फैसला होगा। उन्हें पहले वनडे मैच से पहले अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक थ्रो पर सिर में चोट लगी।
#RRCaptain #SteveSmith #IPL2020