उन्नाव- नवागत कप्तान वर्ष 2008 बैच के आई पी एस आनंद कुलकर्णी ने लिया कार्य भार। पुलिस लाइन सभागार पहुंच की पत्रकारों से भेट वार्ता। जनता की शिकायत को प्राथमिकता से करेंगे दूर, विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिये करेंगे कार्यवाही। बोले कोरोना का समय चल रहा है फिर भी कानून व्यवस्था का पालन कराया जाएंगा।