एसएसपी और डीएम ने कोसीकला अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण छाता छेत्र के कस्बा कोसीकला में हरियाणा से आए हुए हजारों की संख्या में मजदूरों और श्रमिकों का जमावड़ा कोसी अनाज मंडी पर लगा हुआ है। बताते चलें कि हरियाणा व अन्य राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में मजदूरों को बुलाने की कवायद योगी सरकार ने शुरू कर दी है। जिसके तहत कोसीकला अनाज मंडी परिसर में हरियाणा से आए हुए हजारों यात्रियों को उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भेजने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें तैनात कर दी गई है। जिसका निरीक्षण करने के लिए रविवार को जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया की हजारों की संख्या में आए हुए यात्रियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से बसें आई हुई है । करीब 20 बसें अभी तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भेजी जा चुकी है । इसके अलावा अन्य जिलों के लिए बसें तैनात खड़ी है। वहीं जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि वह योगी सरकार के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी यात्रियों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए संकल्प बद्ध है। जिसके लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाएं कर ली है।