हरदोई: डीएम अविनाश कुमार ने आज सीएचसी संडीला का निरीक्षण किया आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाएं दी जा रही है कि नहीं लैब का निरीक्षण मलेरिया डेंगू के टेस्ट हो रहे हैं कि नहीं लैब में किस को देखा साफ सफाई व्यवस्था की मिली दवाई की उपलब्धता भी मिली निरीक्षण किया इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया ।