मेरठ के तारापुरी बिजलीघर में इन दिनों बिजली विभाग के अफसर ही जाम छलका रहे है। अफसरों की शराबखोरी का एक वीडियो सोशलमीडिया पर है. इस वीडियो में बिजलीघर का सब-स्टेशन आपरेटर दिन में ही अपने आफिस की सीट पर बैठकर शराब पीते दिख रहा है. एसएसओ आजादपाल के सामने दो लोग बैठे है जिनमें से एक के हाथ में मोबाइल कैमरा है। दूसरा शख्स आजाद पाल को पैग बनाने में मदद करता है। अपने हाथ में कांच का गिलास लेकर आजाद पाल शराब के पऊए से पैग बनाता हुआ दिखता है और फिर शराब पी लेता है। यह वीडियो एसएसओ की दिन की ड्यूटी के वक्त का है. हैरत की बात यह है कि बिजलीघर जैसी संवेदनशील जगह पर जहां 24 घंटे अलर्ट रहना होता है, एसएसओ शराबखोरी करता दिख रहा है. पीवीवीएनएल के अफसर इस मामले को दबाने में जुटे है और इसलिए शराबखोरी के इस वीडियो के सामने आने के बाद स्टेशन आपरेटर पर कोई कार्रवाई नही की गई है।