Most runs. Most hundreds. Most sixes. Highest score. Fastest hundred. The one name that sits atop all these lists in T20s is Gayle's. He was an established international name by the time T20 cricket took root, but it's a format he made his own with his consistent big scoring across the world. The first to surpass the 10,000-mark in T20s, he still has a lead of over 3000 runs at the top. His 22 hundreds are 14 more than the next best, and he could become the first to hit 1000 sixes.
क्रिस गेल इस बार आईपीएल में एक बड़ा कारनामा करने वाले हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले क्रिस गेल क्रिकेट में 1000 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस कीर्तिमान के आसपास कोई नहीं है. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में छक्कों की बारिश की है. और कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं. शतकों का रिकॉर्ड तो पहले से ही हैं. पर अब छक्कों का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. क्रिस गेल आइपीएल में सबसे ज्यादा 326 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं और टी20 क्रिकेट में उनके नाम पर अब तक कुल 978 छक्के दर्ज हैं.
#ChrisGayle #KLRahul #IPL2020