नई शिक्षा नीति के आएंगे सकारात्मक परिणाम: विद्या भारती प्रांताध्यक्ष

Bulletin 2020-09-10

Views 14

विद्या भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि विगत 6 वर्षों से शिक्षा नीति पर समग्र शिक्षाविदों का लगातार सेमिनार और बैठक के माध्यम से की गई है। लगभग 1 लाख गांव तक यह योजना पहुंचाई जा रही है, साथ ही ग्रामों के विचार भी इस शिक्षा नीति में जोड़े गए थे। जिस प्रकार राष्ट्र की आवश्यकता शिक्षा है, लेकिन शिक्षा में परिवर्तन विगत 34 वर्षों से नई शिक्षा नीति पर कोई भी काम नहीं हुआ है। पूरा देश शिक्षा नीति के परिवर्तन की बाट देख रहा था, परंतु इसके अनुरूप रणनीति बनाने के विचार पिछले 6 वर्षों से प्रयास शुरू किए गए थे। इन 6 वर्षों में मंथन कर शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू की जा रही है, जिसको संसद में भी पारित किया जा चुका है। नई शिक्षा नीति के बहुत ही अच्छे परिणाम समाज के सामने आएंगे। साथ ही 2021 तक पूरे देश में नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। विद्यार्थियों के कौशल विकास के मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों की शिक्षा यदि बीच में भी छूट जाती है तो वह आगे भी पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।इसका समावेश भी इस शिक्षा नीति में किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS