IPL 2020: Rohit Sharma's daughter Samaira enjoy fun Time in MI Team Room, See Pic. The IPL will be played in the UAE between 19 September and 10 November this year. All the teams have completed their required quarantine after reaching UAE for the 13th season of IPL. The players have started practice on the field after the Covid-19 Test.
आईपीएल इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचने के बाद अपना जरूरी क्वारंटाइन पूरा कर चुकी हैं। कोविड-19 टेस्ट के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मैदान पर प्रैक्टिस के साथ-साथ टीमें अपने टीम रूम में जमकर मस्ती भी कर रही हैं। मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी अपने परिवार को भी यूएई साथ लेकर गए हैं।
#RohitSharma #RitikaSajdeh #SamairaSharma