दिल्ली। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि एक पार्क के बाहर सड़क के किनारे बंद बोरे में एक अज्ञात शख्स की लाश पड़ी है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले तमाम राहगीरों का एक-एक कर के यहां जमावड़ा लग गया और लोगों ने अपने फोन से इस अज्ञात शव की वीडियो बनाने शुरू कर दिया। हर शख्स के चेहरे पर चिंता और दिमाग में सवाल यही रहे थे कि आखिरकार ये अज्ञात शव किसका है ये बोरे बंद डेड बॉडी किसकी है। ये आदमी है या महिला आखिर कौन है, जिसने इस शख्स की हत्या कर बोरे में बंद कर के इस शव को यहां ठिकाने लगाया। हर आदमी को बंद बोरे में लाश की हकीकत जानने की उत्सुकता थी।