जमीन हड़पने के लिए जिंदा आदमी को बना दिया मुर्दा, जिंदा होने का देना पड़ा रहा है सबूत

Views 443

land grabbing mainpuri claimed fake ownership

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जमीन के लालच के चलते एक युवक ने चकबंदी अधिकारियों से मिली भगत करके जमीन के मालिक को कागजों में मरवा दिया। इतना ही नहीं अपने बेटे को विनय का बेटा बताकर उसकी जमीन को अपने नाम पर दर्ज करवा लिया। अब पीड़ित व्यक्ति अधिकारियों के चौखट के चक्कर काट रहा है।

मैनपुरी इलाके के करहल निवासी विनय कुमार जैन व्यापारी है। इनकी जमीन तहसील करहल के ग्राम नगला कथूले में है। इसी गांव के रहने वाले सुरेश चंद यादव की नीयत विनय की जमीन पर खराब हो गई। सुरेश चंद ने 2002 में चकबंदी के समय चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों की मदद से सरकारी अभिलेखों में विनय को मृतक दर्ज करवा दिया। इतना ही नहीं सुरेश ने अपने बेटे को विनय का बेटा बताकर अभिलेखों में दर्ज भी करवा दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS