AB de Villiers’ retirement from international cricket in May of 2018 came as a bit of a shock for everyone. The dynamic batsman would have been an integral part of South Africa’s plans for the 2019 World Cup, and the decision to call time meant that captain Faf du Plessis would be without one of his biggest match-winners for the ICC tournament. “When AB left, it was really tough for me, because I depended a lot on him, as a friend, and obviously as the best player in the team; we needed his skills,” du Plessis told R Ashwin on the off-spinner’s YouTube channel.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले फाफ डू प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है. अपने दोस्त एबी डिविलियर्स के संन्यास पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. और एबी डिविलियर्स के संन्यास की पूरी कहानी उन्होंने बताई है. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर डू प्लेसिस को इनवाईट किया था. इस दौरान क्रिकेट को लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच ढेर सारी बातें हुई. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने कहा, जब एबी ने छोड़ा, यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था क्योंकि एक दोस्त के तौर पर मैं उनके उपर बहुत ही ज्यादा निर्भर था और हां टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के नाते, हमें उनके हुनर की जरूरत थी.
#SouthAfrica #FafDuPlessis #ABD