England and Australia cricketers arriving from the UK for the Indian Premier League in the United Arab Emirates are likely to be under six-day mandatory quarantine. There would not be any relaxation for the players coming from Caribbean Premier League either. The tournament gets over on September 10 and the players are likely to reach the UAE by September 12
आईपीएल शुरू होने में अब दो हफ्तों का समय रहा गया है. और उससे भी कम दिन बचा है. सभी टीमें तैयारियां कर रही है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को छोड़ सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. हालाँकि, सीपीएल 10 सितम्बर तक चलेगा तो आने वाले हफ्ते में विंडीज और अफगानी खिलाड़ी भी जुड़ जाएंगे. लेकिन, समस्या सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए ज्यादा है. क्योंकि उनके कप्तान ही लेट पहुंचेंगे. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस समय इंग्लैंड में लिमिटेड ओवर की सीरिज खेलने में व्यस्त हैं. और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी 17 सितम्बर तक पहुँच सकते हैं.
#IPL2020 #Australia #England