12-year-old climate activist Ridhima Pandey has written a letter to Prime Minister Narendra Modi warning the PM against environmental damage. In the letter, She has asked PM Narendra Modi on behalf of all the children of India to take immediate steps against the rising air pollution.
जो उम्र बच्चों की खेलने कूदने की होती है उस नन्ही सी उम्र में 12 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट रिद्धिमा पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें पर्यावरण से होने वाले नुकसान के प्रति पीएम को आगाह किया है। पत्र में उन्होंने भारत के सभी बच्चों की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी से बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
#Dehradun #PMModi #RidhimaPandey