Vijay Mallya released a two-year-old letter to Prime Minister Narendra Modi and said in a statement he was "making every effort" to settle his dues to banks but he had been made the "Poster Boy" of bank default and a lightning rod for public anger.
कारोबारी विजय माल्या ने कहा कि वह बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वालों की पहचान बन गए हैं उन्होंने कहा है कि वह दुर्भाग्य से जिस विवाद में घिरे हुए हैं उसकी तथ्यात्मक स्थिति सामने रखना चाहते हैं। माल्या ने कहा है कि वो बैंकों का पैसा चुकाने के लिए तैयार है। उन्होंने बैंक कर्ज मामले में अपना पक्ष रखने के लिए पांच अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को पत्र लिखा था |