मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा। जब एक पंचायत में अधूरे नल जल योजनाओं की उद्घाटन करने पहुंचे थे। उस समय पंचायत के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था और मंत्री जी के सामने ही मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। भाजपा के पूर्व विधायक व पीएचईडी मंत्री को नल जल योजनाओं को बिना उद्घाटन किये हुए ही बेरंग लौटना पड़ा।