शामली कें कांधला कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के चलते लोगों की मदद करने वाले समाज सेवियों और पत्रकारों को पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश चंद गुप्ता के द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गए। 22 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन के चलते कस्बे और क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा गरीब लोगों को राशन, दवाई, सहित अन्य सामान वितरित कर लोगों की मदद की गई थी। सोमवार को कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर आत्माराम गुप्ता पैट्रोल पंप के मालिक समाजसेवी दिनेश चंद गुप्ता के द्वारा समाज सेवियों और पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी विरेंद्र सिंह के द्वारा समाज सेवियों और पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चलते समाज सेवी लोगों और पत्रकारों ने गरीब लोगों की मदद कर सराहनीय कार्य किया है। इस मौके पर भाजपा नेता नरेश सैनी, रोहित गुप्ता महावीर प्रसाद अग्रवाल, राजेश कुमार, विनय बालियान, इलियास जंग, इस्तखार भाटी, फुरकान जंग, देवेंद्र जैन, तनुज कुमार, आदिल राणा, नासिर अली, समाजसेवी अमित गर्ग सहित आदि लोग मौजूद रहे।