ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने मध्यप्रदेष ड्रॉफ टैक्सटाईल पॉलिसी सौंप दी है। इससे बुरहानपुर में 10 हजार करोड़ का निवेश आने की पूर्ण संभावना है। जिससे एक लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा एवं पूरे प्रदेश में एक लाख करोड़ का निवेश आ सकता है। जिसमें मुख्यतः बुरहानपुर, जबलपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर आदि क्षेत्र होंगे। चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जल्द ही इस ओर मजबूत कदम बढ़ाएंगी।श्रीमती चिटनिस ने बताया कि पिछले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट में पावरलूम और टैक्सटाइल में बिजली की सब्सिडी देने का निर्णय हुआ था, परंतु दुर्भाग्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रह सकी थी, जिसके कारण इस पर पूरी तरह से क्रियान्वयन नहीं हो पाया था। अब पुनः भाजपा की सरकार आने से मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इसको अब को मूर्तरूप मिल सकेगा।