आगरा के युवक की दमोह, ज़िला धौलपुर में मौत ट्रांस यमुना इलाके के रहने वाले मयंक वर्मा की हुई मौत। दमोह स्थित वाटर फॉल में नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुई है मयंक की मौत। अपने दोस्तों के साथ वाटर फॉल में नहाने गया था मयंक। परिवार में मचा कोहराम, वाटर फॉल में पहुंची स्थानीय पुलिस शव निकालने का कर रही है प्रयास।