बिजनौर। पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी अपने उफान पर है ऐसे में रपटे पर चल रहे तेज़ पानी के बहाव में पिकअप वाहन पानी मे बुरी तरह बह गया। ड्राइवर की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई हालांकि पुलिस ने जान झोखिम में डालकर घण्टो चले रेस्कुए के बाद ड्राइवर की लाश पिकअप वाहन से निकालकर बाहर लाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।