मंदसौर जिले के सुवासरा के पास धामनिया में पिकअप पलट गई| जानकारी के मुताबिक शामगढ़ से पिकअप वाहन में लहसुन भरकर मंदसौर की ओर जा रहा था तभी पिकअप वाहन पलट गया हालांकि किसी को चोट नहीं लगी पिकअप शामगढ़ की बताई जा रही है।