योगीराज में हो रहे हैं पत्रकारों पर सबसे ज्यादा हमले, मुरादाबाद- पुलिस की दबंगई व गाली देती वीडियो वायरल। चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाये पत्रकार से अभद्रता। पत्रकार को दी गंदी-गंदी गालियां। पत्रकार ने हेलमेट व मास्क लगा होने पर भी रोकने का किया था विरोध। सदर कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड पर चल रही थी चेकिंग। दरोगा की अभद्रता व गाली गलौज से शर्मसार हुये लोग। किसी ने वीडियो बनाकर की वायरल। वीडियो का पता चलने पर सब इंस्पेक्टर ने मांगी पत्रकार से माफ़ी।