भाई की पुत्रवधू से परेशान बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर

Bulletin 2020-09-06

Views 12

अंबेडकरनगर बसखारी। बड़े भाई की विधवा पुत्र बधू से हैरान परेशान बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है। मामला टांडा तहसील क्षेत्र के हंसवर थाना ग्राम सभा बड़नपुर का है जहाॅ पर पीड़ित जियालाल पिता स्व.धन्जू अपना एकाकी जीवन यापन नही कर पा रहा है क्योंकि उसके बड़े भाई की पुत्रवधू रामपियारी पति स्व.रामसूरत ने पीड़ित बुजुर्ग के मकान पर कब्जा कर लिया है। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने थाना हंसवर, एस.डी.एम.टांडा, पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर को भी दिया लेकिन कोई किसी के आदेश को गम्भीरता से नहीं ले रहा है। जबकि पीड़ित को बीबी बच्चे हैं ही नही। बुजुर्ग पीड़ित हंसवरथाने में जब जाता है थाना अध्यक्ष महोदय कहते हैं वह महिला है मैं क्या करूं। बुजुर्ग को थाने में प्रताड़ित किया जाता है भगा दिया जाता है। पीड़ित बुजुर्ग खुले आसमान में रहने पर मजबूर, प्रशासन बेखबर। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS