इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किकियानी मढ़ैया में बीती रात को तेज आंधी की वजह से एक पक्का मकान पूरी तरीके से धराशाई हो गया गनीमत यह रही कि उसमें कोई भी हताहत नहीं हुई लेकिन पूरा मकान धराशाई होने की वजह से पीड़ित परिवार अब सड़कों पर रहने को मजबूर है। परिवार का कहना है कि उसका मकान धराशाई हो गया है लेकिन उसके पास रहने के लिए सड़क के अलावा कोई जगह नहीं है जिसके बाद उनकी मांग है कि प्रशासन उनकी मदद करें और उनको दोबारा मकान का निर्माण करने में सहायता करें।