मंदसोर- पिपलियामंडी बायपास बालाजी के यहां ट्रक व एंबुलेंस वाहन मे जोरदार भीडंत एम्बुलेंस ड्राइवर आमीन अली नाम हे ओर पेसेंड गोपाल कनघटी जो कि सिद्धिनायक में भर्ती थे जिनकी छुट्टी हुए थी और अम्बुलेंस उनको कनघटि छोड़ने जा रही थी और पिपलिया के यहां ट्रक से टक्कर हुई है जिसमें एम्बुलेंस ड्राइवर सहित गोपाल ,एवं एक महिला घायल हुई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।