कांधला थाना अध्यक्ष के नाम पर होटल में मुफ्त में खाना खाने वाले तीन गिरफ्तार

Bulletin 2020-09-03

Views 73

शामली कें काधला में थानाध्यक्ष के नाम पर होटल पर मुफ्त में खाना खाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला मौलवियान निवासी ओसामा का कस्बे के बाईपास मार्ग चिकन हट के नाम से होटल है। बुधवार की शाम को तीन युवक होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे। तीनों युवकों ने खाना खाने के बाद होटल स्वामी को थानाध्यक्ष का खाना पैक करने के लिए कहा। होटल स्वामी ने खाना पैक करा दिया। तीनों युवक बिना पैसे दिए होटल से चल दिए। होटल स्वामी ने खाने के रुपये मांगे तो आरोप है कि तीनों युवक अपने आप को पुलिस कर्मी बताते हुए होटल स्वामी पर रोब गालिब करने लगे। होटल स्वामी ने मामले की सूचना कार्यवाहक रविंद्र सिंह को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया, और थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम सचिन पुत्र सहेंद्र, गौरव पुत्र रामपाल, संजीव पुत्र फूल सिंह निवासी भनेड़ा थाना कांधला बताया। पुलिस ने गुरूवार को तीनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष के नाम पर खाना खाने और होटल स्वामी पर रोब गालिब करने वाले तीनों युवकों को शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS