Speaking to ABP News, BCCI president Ganguly said that the board is looking to release the fixture list on Friday, given the final details are sorted out by Thursday. Reportedly, BCCI was set to release the fixture earlier but with Chennai Super Kings (CSK) camp getting stuck by COVID-19 after 13 members of their contingent tested positive for the virus. However, with the rest of the CSK contingent being fine and other franchises doing well in the bio-secure environment, BCCI is all set to issue the fixture list of IPL 2020.
आईपीएल 2020 की पूरी तैयारियां हो चुकी है. 19 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होना है और 10 नवम्बर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी टीमें युएई पहुँच चुकी है और ज्यादातर टीमों ने तो प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बस आईपीएल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. पर ये इन्तजार भी खत्म होने वाला है. क्योंकि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि आखिर आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा कार्यक्रम कब जारी होगा? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि आईपीएल 2020 का कार्यक्रम 4 सितंबर को जारी होगा.
#IPL2020 #BCCI #UAE