रायबरेली। उत्तर प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए अमावां विकास क्षेत्र में शिक्षा को ज्योति देती शिक्षिका कांति देवी गुप्ता को चयनित किया गया है यह पुरस्कार शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग में यह पुरस्कार शिक्षिका को मिलने से पूरे विभाग पूरे जिले में उत्साह है। शिक्षिका को पुरस्कार मिलना एक गर्व की बात महसूस होती है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है कि जनपद में तैनात एक शिक्षिका कांति देवी गुप्ता को चयनित किया गया है शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
जिले का नाम रोशन हुआ है। इसमें रायबरेली जिले से कांति देवी गुप्ता का नाम शामिल है वह 33 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रही है।उन्होंने 1987 में प्राथमिक विद्यालय लोधवा मऊ से सेवाएं देनी शुरू की थी रसेहता स्कूल में 2015 से प्रधानाध्यापक हैं,अपने सेवाकाल में उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया है ।। यह स्काउटिंग गाइडिंग के साथ ही समाज सेवा से भी जुड़ी रहती हैं ।
#Raebarelli #KantiGupta #RajyaAdhyapakPuraskar