Haryana में लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़, दलाल गिरफ्तार, UP से जुड़े थे तार | वनइंडिया हिंदी

Views 12

The health department team has once again exposed another case of gender screening gang, showing its activism. In this case, the police has managed to control a broker related to gender check, but many people are yet to be arrested in this case. According to the information received from the department, a mobile phone number was found with them under a secret information, which was told that if contacted on this number, then this person is connected with the gender screening gang and in lieu of heavy money, it would get a gender check. is.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाते हुए लिंग जांच गिरोह के एक और मामले का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने लिंग जांच से जुड़े एक दलाल को तो काबू कर लिया है, लेकिन अभी इस मामले में अन्य ओर भी कई लोगों की गिरफ्तारियां की जानी बाकी है. विभाग से मिली जानकारी अनुसार उनके पास एक गुप्त सूचना के तहत मोबाइल फोन नम्बर मिला था, जिसमें बताया गया था कि यदि इस नम्बर पर सम्पर्क किया जाए तो ये व्यक्ति लिंग जांच गिरोह से जुड़ा हुआ है और मोटे पैसों की एवज में यह लिंग जांच कराता है.

#Haryana #GenderCheck #GenderScreeningGang

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS