After the irregularities in the registries were exposed during the lockdown in Haryana, the state government has now taken an important decision to examine the registries held in the last three years. The state government will conduct registries in every tehsil of each district from April 2017 to December 2019. For this, all the District Deputy Commissioners have been instructed to investigate and send the report by 31 August.
हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान रजिस्ट्रियों में अनियमितताओं के उजागर होने के बाद अब प्रदेश सरकार ने पिछले तीन साल में हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराने का अहम निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार अप्रैल 2017 से दिसंबर 2019 तक प्रत्येक जिले की हर तहसील में हुई रजिस्ट्रियों की जांच कराएगी। इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों को जांच कर 31 अगस्त तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
#Haryana #Registries #Lockdown