अब पेंचक सिलाट के खिलाड़ियों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, खिलाड़ियों ने जताई खुशी

Patrika 2020-09-03

Views 2

आजमगढ़। भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को केंद्र सरकार के सभी विभागों में नौकरी देने के लिए एक पत्र जारी किया है, जिसमें क्रिकेट, बॉक्सिंग, फुटबाल, कुश्ती के साथ पेंचक सिलाट व कराटे खेल को भी शामिल किया गया है, अब इन खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी सभी केंद्र सरकारी के विभागों की नौकरियों में खेल कोटे के तहत नौकरी पा सकेंगे। शहर के बाईपास पर स्थित चैंपियंस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी पर कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों ने मिठाई बाटकर सरकार के फैसले पर खुशी जताई।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल के प्रयासों से भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी विभागों की नौकरियों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खेल कोटे के तहत भर्ती करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इससे खिलाड़ियों के भविष्य सुरक्षित होंगे और वो निश्चिंत होकर अपना पूरा ध्यान खेल पर दे सकेंगे।
राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक ज्ञानेंद्र चैहान ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से खिलाड़ियों को बहुत लाभ होने वाला है। अब खिलाड़ी नौकरियों के लिए नही तरसेंगे। हम सभी सरकार के इस निर्णय की भूरी- भूरी प्रशंशा करते हैं तथा सभी जनपदवासियों से व खासकर युवाओं से अनुरोध करते हैं कि खेलों से जुड़कर अपना भविष्य सुधारें। इससे स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा व अब नौकरी भी मिल सकेगी। इस अवसर पर पेंचक सिलाट व कराटे के प्रशिक्षक गनेश कुमार गोंड, दिनेश चैहान , शिवम तिवारी , शुभम तिवारी, शुभम पाण्डेय, विनय कुमार प्रजापति, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज, गुलशन राजभर, श्रेया सिंह, अर्चिशा त्रिपाठी, पूजा यादव, अनमोल यादव, सात्विक यादव, सूरज यादव, अनुराग कुमार, अमन श्रीवास्तव, अंकित राय, रमाशंकर राय, विजय राय, राकेश कुमार, साहिल, आदर्श , गौरव सहित दर्जनों खिलाडी सामाजिक दूरी बनाकर उपस्थित रहें।

#Azamgarh #Khiladi #BharatSarkar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS