LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन से सटी सीमा पर लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर दी है. चीनी सैनिकों ने 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग त्सो में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था. चीन की हिमाकत पर वामपंथी नेता सुनीत चोपड़ा ने कहा, चीन भी बड़ा देश है. हम भी बड़े देश हैं. एक-दूसरे से युद्ध में कुछ होना नही है. अमेरिका दोनों देशों को लड़ाकर हथियार बेचता है.