India has tightened vigilance at its borders with Nepal, Bhutan following renewed tensions with China in Ladakh. The armed forces, guarding India’s borders, have reportedly been asked to remain on high alert amid rise in tensions along the Line of Actual Control.Watch video,
मंगलवार को पूर्वी लद्दाख के चुशुल सब-सेक्टर में चीन बॉर्डर पर तनाव बरकरार रहा. ब्रिगेड कमांडर की मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इंग्लिश डेली इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने रणनीतिक रूप से अहमियत रखने वाली ऊंची चोटियों पर कब्जे के बाद अपनी तैनाती मजबूत कर ली है. चीन और भारत के सैनिक एक-दूसरे से अब फायरिंग रेंज की दूरी पर हैं.देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #LAC #IndianArmy