इटावा जनपद के सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक युवक अपने घर की रोजी-रोटी चलाने के लिए ऑटो चलाता है। वहीं, युवक ने बताया कि हम बकेवर क्षेत्र में ऑटो लेकर पहुंचे तभी स्थानीय दबंगों ने हमारे साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद लूटपाट की और धमकी दी अगर किसी थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। वहीं पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई।