झांसी रानी लक्ष्मीबाई पार्क से दहाड़ी महिलाएं ने सुशांत सिंह राजपूत के घर वालो को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही राजपूत को केंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। झांसी रानी लछमी बाई की नगरी से महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है कि जब तक बॉलीवुड एक्टर राजपूत के हत्यारों को सजा नही होती है, जब तक आंदोलन करते रहगें।