संभल में प्रेमी संग मिल कर पति की हत्या करने का ऑडियो वायरल

Bulletin 2020-09-01

Views 19

मामला जनपद सम्भल के थाना असमोली के ग्राम ओबरी का है जहां ओबरी निवासी अनसार की शादी 15 वर्ष पूर्व मुरादाबाद जनपद के गांव में हुई थी अनसार की पत्नी आमना खातून 3 बच्चों की माँ है जिसका पास के ही गांव टाण्डा निवासी महबूब के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। जिसकी सूचना अमाना के पति को लग गई जिसपर अनसार ने अमाना का फोन ले लिया, परंतु आमना किसी न किसी के फोन से बात करती रही इश्क इतना परवान चढ़ा कि पत्नी ने अपने प्रेमी महबूब के साथ मिल कर अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रच ली। हत्या करने की साजिश ही नही बल्कि उसको मारने के लिए पहले आमना के प्रेमी ने तंत्र मंत्र का सहारा लिया परंतु उसका असर देर में होने के कारण खाने में ज़हर देकर मारने से लेकर घातक कैमिकल सायनाइट का इस्तेमाल कर मारने की बात का ऑडियो वायरल हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS