India-China clash: उसी इलाके में फिर घुस रहा था चीन, जहां उसके 1300 जवान हुए थे ढेर | वनइंडिया हिंदी

Views 1

In an escalation of the ongoing standoff on the border in Ladakh, Chinese troops carried out aggressive moves to change the status quo on the South Bank of Pangong Tso and the attempts had been thwarted, the Army said on Monday.

चीन ने एक बार फिर से भारत के साथ बातचीत के नाम पर लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके में छूरा घोपने की कोशिश की। बड़ी संख्‍या में चीनी सेना के जवानों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर रात के समय में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। ड्रैगन की इस नापाक साजिश को भारतीय सेना ने जोरदार कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया। यही नहीं भारतीय सेना ने तत्‍काल इलाके में और ज्‍यादा सैनिकों को भी तैनात कर दिया। पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे के पास ही चुशूल है। वहीं से थोड़ी दूर पर रेजांग ला पास है।

#IndiaChinaClash #IndianArmy #PangongLake #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS