शामली के कांधला कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर 100 लोगों के कोरोना सैंपल लिए। इस दौरान स्वस्थ विभाग के चिकित्सक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते रविवार को कस्बे में दो कोरोना पॉजिटिव निकले थे जिनके कांटेक्ट में आने वाले 100 लोगों को चिन्हित किया गया है। साथ ही उन लोगों के कोरोना सैंपल भी लिए गए है। एंटीज नके द्वारा सभी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई इसलिए सभी लोगों को कोरोना के प्रति भी सावधान किया जा रहा है।