शामली के कांंधला कस्बे में गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला मौलानान में स्वस्थ विभाग की टीम ने पहुंचकर 22 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे व सभी को होम क्वारंटाइन किया। बीते बुधवार को कस्बे के मोहल्ला मौलानान में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। टीम ने सभी लोगों को कोविड-19 अस्पताल झिंझाना में उपचार के लिए भर्ती करा दिया था। व पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। गुरुवार को चिकित्सक अरुण कुमार अपनी टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला मौलानान में पहुंचे, जहां पर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 22 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजे और सभी 22 लोगों के सैंपल लेकर सभी को कोरोना रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन किया।